भागलपुर, जुलाई 13 -- नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर संस्कृताचार्य डॉ. शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी के निर्देशन में जुलाई माह का दूसरा सुरक्षित शनिवार प्रप्रअ नितेश कुमार की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। सुरक्षित शनिवार में डूबने से बचाव के उपाय विषय पर बालक और बालिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक अद्भुत करतब दिखाते हुए डूबने से बचाव के तरीके नाटकीय अंदाज में जीवंत गतिविधियों से मॉकड्रिल करके बतलाया गया। बालिकाओं द्वारा पवित्र स्नान और बालकों द्वारा सावधान स्नान का मंचन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...