चंदौली, नवम्बर 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से सटे यार्ड स्थित क्रेन साइडिंग पर सोमवार की दोपहर आपदा प्रबंधन अभ्यास (मॉकड्रिल) का आयोजन किया गया। इस दौरान रेल दुर्घटना जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में विभागीय समन्वय, त्वरित राहत कार्य और संसाधनों की कार्यक्षमता की वास्तविक परख किया गया। इसमें एनडीआरएफ और रेल प्रशासन ने संयुक्त रुप से ट्रेन दुर्घटना होने पर राहत कार्य का रिहर्लस किया। मॉकड्रिल के दौरान पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतरने की सूचना सोमवार की दोपहर 12:18 बजे मिली। इस दौरान आपालकालिन सायरन बजने लगा। सारयन बजते ही संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गये। इस क्रम में एनडीआरएफ की टीम ने घायलों की खोज, बचाव और स्ट्रेचर पर परिवहन का प्रदर्शन किया। चिकित्सकों की टीम घायलों का प्राथमिक उपचार कर अ...