गोरखपुर, अप्रैल 29 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सोमवार को जिला अस्पताल में मॉकड्रिल कर स्वास्थ्यकर्मियों को आग पर नियंत्रण पाने का तरीका बताया। जागरूकता अभियान में फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ ही जीएनएम छात्र व छात्राओं ने भी पोस्टर-चित्रकारी के माध्यम से आग से बचाव व उसे काबू करने की जानकारियां साझा कीं। जीएनएम छात्र व छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ हुई और उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। फायर ब्रिगेड के एफएसओ शांतनु कुमार यादव ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर फायर हाइड्रेंट सिस्टम से पानी का फौव्वारा मारकर व फायर एक्सटिंग्विशर से गैस और पाउडर छोड़कर आग को काबू करने के तौर-तरीके बताए। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना पर कभी घबराएं नहीं बल्कि धैर्य और सूझबूझ का परि...