महाराजगंज, सितम्बर 23 -- महराजगंज, निज संवाददाता। ऑक्सीजन प्लांट को लेकर शासन सख्त है। शासन ने स्वास्थ्य प्रशासन को जिले में संचालित प्लांट का मॉकड्रिल कर ऑक्सीजन प्रेशर की जांच करने का आदेश दिया है। सोमवार को डब्ल्यूएचओ के एसएमओ और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर संचालित चारों प्लांटों की ऑक्सीजन प्रेशर की जांच की। सोमवार को डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. महेंद्र सोनी और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार जिला अस्पताल पहुंचे। सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी और हास्पिटल मैनेजर डॉ. अम्बर इस्लाम हक को साथ लेकर ऑक्सीजन प्लांट पहुंचे। ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेटर को बुलाया। अधिकारियों ने सबसे पहले 500 एलपीएम के बाद 360-360 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन की प्रेशर की जांच की। इसके बाद पाइप लाइन की जांच कर आईसीयू वार्ड का जायजा लिया। एसीएमओ ने कहा कि ...