आजमगढ़, मई 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो चुका है। केंद्रीय गृह मंत्रालय और प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद मंगलवार दिन अफसर बुधवार को होने वाले मॉकड्रिल की तैयारी में जुटे रहे। एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में सायरन बजाकर टेस्ट किया। पुलिस लाइन से मंडलीय अस्पताल तक मॉकड्रिल की तैयारी की रूपरेखा तैयार की गई। हालांकि अफसर अभी मॉकड्रिल के लिए शासन के अधिकारिक आदेश का इंतजार कर रहे हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच जनपद के अधिकारी मॉकड्रिल की तैयारी में लगे हैं। इसके लिए पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभग और फायर ब्रिगेड तैयारी कर रहा है। अधिकारियों ने तैयारी को लेकर एक दिन पूर्व मंगलवार को बैठक की। युद्ध और आपात की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए...