मधेपुरा, जून 1 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता।मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को सुबह चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने शनिवार को मॉकड्रिल कर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति और वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था का आकलन किया। मॉकड्रिल के दौरान अस्पताल में 500 बेडों तक ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त पायी गयी। पीएसए ऑक्सीजन प्लांट खराब रहने के कारण ऑक्सीजन की शुद्धता की जांच नहीं हो सकी। लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट सही हालत में पाया गया। लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के जरिए 500 बेडों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त पायी गयी। पीएसए प्लांट के नोडल अधिकारी डॉ. अंजनी कुमार, इमजरेंसी प्रभारी डॉ. प्रियरंजन भास्कर, अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. पूनम कुमारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मॉकड्रिल को लेकर सुबह से मु...