श्रावस्ती, जून 26 -- श्रावस्ती, संवाददाता टीम। बाढ़ का पानी चारों ओर फैला था। राप्ती नदी के बढ़े पानी में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए राहत दल जुट गया। देखते ही देखते सभी डूब रहे लोगों को टीम ने बचाकर नाव से बाहर निकला। इसके बाद वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उसका इलाज किया। कुछ ऐसा ही दिखा राप्ती नदी के तटों पर। वहां पर बाढ़ से बचने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। इस दौरान डीएम व एसपी ने बचाव दल की कार्यकुशलता परखी। भिनगा के मोहम्मदपुर कला, इकौना के लयबुड़वा व जमुनहा के मधवापुर राप्ती तट पर गुरुवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल में पीड़ितों को युद्धस्तर पर सहायता देने के साथ अब तक हुई तैयारी का मूल्यांकन किया गया। मोहम्मदपुर कला में आयोजित मॉकड्रिल की अध्यक्षता जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम च...