बस्ती, मई 8 -- बस्ती। सिविल डिफेंस मॉकड्रिल के बाद जिलेभर में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल किया गया। करीब आधे घंटे चले इस मॉक ड्रिल का मकसद जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारी और समन्वय की स्थिति को परखना रहा। रात 7:30 बजे से आठ बजे तक ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान शहर के गांधीनगर बाजार समेत अन्य इलाकों में सायरन बजने के साथ ही पूरी तरह अंधेरा छा गया। इक्का-दुक्का वाहनों को छोड़कर हर तरफ ब्लैकआउट रहा। जिला अस्पताल से लेकर ओेपेक चिकित्सालय कैली में ब्लैकआउट रहा। शहर के गांधीनगर पुलिस चौकी पर डीएम रवीश गुप्ता, एसपी अभिनंदन, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओपी सिंह एसडीएम रश्मि यादव, शत्रुहन पाठक समेत अन्य अफसर पहुंचे। यहां लाउडस्पीकर की मदद से आला अफसरों ने नागरिकों को संबोधित करते हुए ब्लैक आउट का आशय समझाया गया। अफसरों ने बताया कि ब्लैकआउट...