जमशेदपुर, मई 8 -- शहर के सर्किट हाउस एरिया में बुधवार को हवाई हमले से बचने और आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें सिविल डिफेंस, एनसीसी ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए लोगों को न सिर्फ बचाया, बल्कि उन्हें अलग-अलग माध्यमों से भवन से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। इस अवसर पर उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीओ शताब्दी मजूमदार के अलावा अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। 39 मिनट चला रेस्क्यू ऑपरेशन मॉकड्रिल शाम 5.10 बजे शुरू हुई, जो 5.49 बजे तक चली। 39 मिनट के इस ऑपरेशन के दौरान घायलों को बिल्डिंग से उतारने के लिए तीन प्रक्रिया अपनाई गई। ऑपरेशन के लिए शहर के सबसे पॉश इलाका सर्किट हाउस एरिया को चुना गया था। महारानी मेंशन, जहां शहर के नामी गिरामी लोग रहते हैं, उस बिल्डि...