मेरठ, जून 1 -- मेरठ। जिले में कोरोना का एक सक्रिय केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, कैंट समेत उन स्थानों जहां ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं, वहां शनिवार को मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल कर ऑक्सीजन प्लांट की कार्यक्षमता, प्रेशर समेत स्टॉक में कितनी ऑक्सीजन है, इसकी जांच की गई। जांच में सभी ऑक्सीजन प्लांट संचालित मिले। जिला अस्पताल में वार्डों में ऑक्सीजन पाइप लाइन डैमेज मिली, इसे तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए। जिला अस्पताल : वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई में दिक्कत मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे। ऑक्सीजन प्लांट संचालित किया तो आईसीयू में सप्लाई ठीक थी लेकिन वार्डों में सप्लाई मे...