हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भूकंप आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर शनिवार को हल्द्वानी स्थित बल्यूटिया कॉम्प्लेक्स व एमबीजीपी कॉलेज में मॉकड्रिल किया गया। पूर्वाभ्यास के तहत जिले में पूर्वाह्न 9:59 बजे भूकंप आने की सूचना प्राप्त हुई। भूकंप की तीव्रता 6.3 रिएक्टर स्केल थी। 10 बजे से मॉकड्रिल कर बचाव एवं राहत कार्यों की स्थिति का आंकलन किया गया। भूकंप से जिले के प्रभावित सात स्थानों में से बल्यूटिया शॉपिंग कॉम्पलेक्स हल्द्वानी व मिनी स्टे़डियम हल्द्वानी में अधिक प्रभाव देखा गया। बल्यूटिया कॉम्पलेक्स में एक बिल्डिंग की छत गिर गई। इससे 18 घायलों का रेक्स्यू किया गया। दो गम्भीर घायलों को एबुंलेंस से अस्पताल भेजा गया। 16 घायलों का प्राथमिक उपचार स्टेजिंग एरिया एमबीबीजी कॉलेज, हल्द्वानी में किया गया। वहीं मिनी ...