पीलीभीत, सितम्बर 20 -- पूरनपुर। प्राकृतिक आपदा और भूकंप आने पर खुद और अन्य लोगों को बचाव कैसे करें। इसको लेकर पूरनपुर, कलीनगर और अमरिया तहसीलों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें भूकंप आने पर किस तरह से उपचार किया जाता है और क्या करते हैं। इसकी लोगों को स्वास्थ्य कर्मी और एसएसबी के जवानों ने जानकारी दी। अभ्यास के दौरान प्राकृतिक आपदा को भी दर्शाया गया। शहर के साईं गर्ल्स महाविद्यालय में अभ्यास को लेकर सीएचसी से डॉ. जीतू गौतम, चीफ फार्मासिस्ट जितेद्र कुमार अपनी टीम के साथ संसाधनों के साथ पहुंचेद्ध पहले वहां पर मौजूद छात्राओं को आपदा के दौरान बरती जाने वाली सावधानी और फौरी तौर पर किए जाने वाले काम को बताया गया। इसके बाद भूकंप आने का एहसास कराते हुए प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। अभ्यास के दौरान लगा कि वास्तव में यहां पर कोई आपदा आई है।...