अल्मोड़ा, मई 28 -- सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता जांचने के लिए बुधवार को जागेश्वर में पुलिस की मॉकड्रिल हुई। जवानों ने बेहतर टाइमिंग दिखाते हुए तीन आतंकवादियो को ढेर कर दो बंधकों को सुरक्षित बचा लिया। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर हुई मॉकड्रिल में सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और समन्वय को परखा गया। मॉकड्रिल में पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, एटीएस, क्यूआरटी, आपदा, चिकित्सा विभाग, ऊर्जा, पेयजल निगम, जल संस्थान, जिलापूर्ति आदि विभागों के कर्मी शामिल रहे। सूचना मिली कि जागेश्वर धाम में तीन संदिग्धों ने दो लोगों को बंधक बना लिया है। टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए मंदिर में लोगों को बंधक बनाने वाले तीनों आतंकवादियों को मार गिराया। यहां सीओ गोपाल दत्त ...