अल्मोड़ा, मई 27 -- पुलिस प्रशासन की ओर से मंगलवार को टाटिक हेलीपैड में आतंकवाद रोधी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों की क्षमता को परखा गया। इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने चार आतंकवादियों को ढेर कर बंधकों को सकुशल छुड़ाया। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में हुई मॉकड्रिल के लिए टाटिक हेलीपैड को चुना गया। एसएसपी ने बताया कि मॉकड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसिंयों की तत्परता और समन्वय का परीक्षण करना था। मॉक ड्रिल में पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, एटीएस, क्यूआरटी, आपदा, सूचना व चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, जिलापूर्ति विभागों ने भागीदारी की। इस दौरान टाटिक हेलीपैड गार्द कमाण्डर की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम अल्मोड़ा को सूचना दी कि अराइवल कक्ष में चार संदिग्धों ने चार लोगों को बंध...