बुलंदशहर, जून 1 -- कोरोना की आहट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट तो हो गया है, लेकिन सिस्टम हांफ रहा है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट कई स्थानों पर बंद पड़े हैं। शनिवार को शासन के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल की गई। इस दौरान जिला महिला अस्पताल और खुर्जा में ऑक्सीजन की कॉपर पाइप गायब मिली। वहीं डिबाई का ऑक्सीजन प्लांट भी बंद मिला। जो पहले से खराब है। इसके अलावा कुछ ऑक्सीजन प्लांटों पर बिजली सप्लाई की समस्या मिली। जिन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। पाइप चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यूपी में कोरोना का केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शासन से गाइडलाइन मिलने से पहले ही उपकरणों को परखना शुरु कर दिया है। शनिवार को जिले में सीएचसी गुलावठी,...