लातेहार, सितम्बर 27 -- बेतला प्रतिनिधि । दुर्गापूजा पर मातारानी को धरती पर के लिए बिल्व निमंत्रण रविवार को (कल) दिया जाएगा।जानकारी सरईडीह शिवमंदिर के पुजारी श्यामनाथ पाठक ने दी। उन्होंने हिंदू पंचांग के हवाले से कहा कि इसवर्ष शारदीय नवरात्र 10 दिनों का होने की वजह से ऐसी स्थिति बनी है। क्योंकि नवरात्र में बीते बुधवार और गुरुवार को दो दिन तृतीया तिथि थी। शुक्रवार को चतुर्थी और शनिवार को पंचमी तिथि होगी। ऐसे में बिल्व- निमंत्रण सह बेल वृक्ष पूजन षष्ठी तिथि रविवार को करना अधिक शुभदायक है। ऐसी मान्यता है कि हरेक वर्ष शारदीय नवरात्र को षष्ठी तिथि को सायंकाल में बिल्व वृक्ष का विधि-विधान से पूजन कर उसकी शाखा के जुड़वां बेल बांधकर वैदिक मंत्रोच्चार के जरिए मां दुर्गा को धरती पर आने का आह्वान किया जाता है। बाद में सप्तमी तिथि को मां दुर्गा के प्र...