जामताड़ा, मई 11 -- मॉंझी परगना सरदार महासभा के प्रखंड इकाई की हुई बैठक जामताड़ा। प्रतिनिधि मांझी परगाना सरदार महासभा प्रखंड ईकाई की बैठक शनिवार को जामताड़ा प्रखंड सभागार में संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता प्रखंड मांझी नाजिर सोरेन ने किया। इस सभा में मुख्य रूप से बीर मांझी-सह-कुंडहित प्रखंड मांझी बाबा हराधन मुर्मू, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार बास्की, मांझी परगाना सरदार महासभा के जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा तथा संताल समाज के नीति-नियमों के ज्ञाता एवं अगुआ देवशरण मुर्मू, लेबेन हांसदा, नन्दलाल हांसदा, मुखिया सुखेन्द्र टुडू तथा सुधीर किस्कू उपस्थित थे। आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि: सभा में जामताड़ा प्रखंड के सभी पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में मांझी बाबा, नायकी बाबा आदि स्वशासन व...