वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बेशक पं. किशन महाराज को गुजरे अर्सा हो चुका है लेकिन उनके तबले की थाप अब भी प्रशंसकों के कानों में गूंजती है। बीते शनिवार को मैहर देवी मंदिर में इकट्ठा उनके प्रशंसक तबला वादन सुनकर तृप्त हुए। उनकी पोती अवंतिका महाराज का तबला वादन इस तृप्ति का आधार बना। अवंतिका के पिता पं.पूरन महाराज ने बताया कि वह सपरिवार मैहर देवी दर्शन करने गए थे। वहां मंदिर के पुजारी नितिन पांडेय को पता चला कि अवंतिका पं. किशन महाराज की पोती है तो उन्होंने मां के दरबार में तबला बजाने का अनुरोध किया। उन्होंने ऋचा अग्रवाल के सहयोग से तबले की व्यवस्था भी की। अवंतिका ने मां के गर्भगृह की ड्योढ़ी पर तबला वादन किया। खास यह कि अवंतिका के तालार्चन के साथ ही मां की संध्या आरती भी की गई। जब वहां उपस्थित भक्त समुदाय को इस बारे में जा...