अयोध्या, नवम्बर 6 -- जाना बाजार। विकासखंड तारुन के मलावन बाग में स्व पृथ्वी सिंह की याद में होने वाले मैहर महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नारी शक्ति वंदन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं ने धार्मिक कार्यक्रम दुरदुरिया में भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक अपना दल एस के प्रांतीय नेता प्रमोद सिंह ने अपनी मां तेजपति सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल कर दीप प्रज्वलित कराया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख माधुरी सिंह भी उपस्थित रही। प्रमोद सिंह ने बताया कि आठ नवंबर को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल का आयोजन इसी स्थान पर किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान गोसाईगंज कस्बे की सभासद प्रेम कुमारी, मीरा, आरती, सपना, अनीता रामबख्श प्रधान लल्लू सैनी, हरीश शर्मा, हरिश्चंद्र यादव मौजूद रहे। ---- ...