मैहर, अगस्त 21 -- मध्यप्रदेश के मैहर जिले में सिविल अस्पताल से स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती एक मासूम बच्चे को स्टाफ नर्स ने खड़े-खड़े ही ड्रिप चढ़ा दी। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्वास्थ्य व्यवस्था की जमकर किरकिरी हो रही है। मामला जिले की सिविल अस्पताल मैहर का है। जहां वायरल वीडियो में करीब पांच साल का बीमार बच्चा बिना किसी सहारे के वार्ड में खड़ा है। ऑन-ड्यूटी स्टाफ ने उसे न तो बैठाया और न ही लिटाया, बल्कि खड़े-खड़े ही उसके हाथ में ड्रिप चढ़ा दी है। बच्चा सहमा हुआ सा लगातार ड्रिप की बोतल की ओर देखता रहा। इस दौरान वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रण...