गोंडा, अक्टूबर 4 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले के मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र के किसानों को उर्वरक, बीज और कृषि से जुड़ी जानकारी आसानी मुहैया कराने के लिए किसान कल्याण केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने प्रस्ताव भेजा है। कृषि विभाग ने इस केंद्र के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर बीडीओ और राजस्व विभाग को पत्र भेजा है। विभागीय जानकारी के मुताबिक किसान कल्याण केंद्र बनने से किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी। केंद्र बनने से किसानों को मिलेगी सहूलियत: मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र खेती किसानी के लिए अग्रणी माना जाता है। इस क्षेत्र बड़ी संख्या में किसान गन्ना और धान सहित अन्य फसलों की खेती-किसानी करते हैं। किसानों को खेती से जुड़ी जानकारी और उर्वरक बीज, कृषि संबंधी अन्य सुविधाओं के लिए ब्लॉक मुख्यालय जाना प...