प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- सदहा, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा इलाके के मझिगवां निवासी रोजगार सेवक के मोबाइल को हैककर उसके खाते में आया 10 माह का मानदेय एक लाख रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल पर की है। क्षेत्र के मझिगवां निवासी अनिल कुमार सरोज विकासखंड आसपुर देवसरा में रोजगार सेवक का काम करते हैं। विकासखंड आसपुर देवसरा नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें वह जुड़े हैं। जिले की साइबर शाखा पर दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व उनके व्हाट्सएप ग्रुप पर ई-चालान ऑनलाइन कैसे जानें को लेकर एक लिंक शेयर किया गया था। उस लिंक को ओपन करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। रात्रि में जब वह सो रहे थे तो साइबर अपराधियों ने उनके खाते में मानदेय के रूप में आया एक लाख रुपये गायब कर दिया। सुबह जानकारी ...