गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- - स्पीड पोस्ट के माध्यम से लोग अपने परिचितों को त्यौहार के दौरान मिठाई आदि भेज एक दूसरे के प्रति लगाव जाहिर करते हैं गाजियाबाद, अमन वत्स। डिजिटल युग में आज भी डाकघरों की अहमियत बरकरार है। डाकघर के माध्यम से लोग देश और विदेश तक चिट्ठी, उपहार और अन्य जरूरी दस्तावेज भेजते हैं। ऐसा नजारा रोजाना मुख्य प्रधान डाकघर समेत सभी डाकघर में देखने को मिल जाता है। मुख्य प्रधान डाकघर की सीनियर पोस्ट मास्टर चंचल ढाका ने बताया कि डाक सेवा तकनीक के इस युग में भी लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। खासतौर पर त्योहारों के समय इसकी भूमिका अधिक बढ़ जाती है। शहर से इंग्लैंड, स्पेन, इटली, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, सऊदी अरब आदि अन्य देश में डाक भेजी जाती हैं। पिछले दो सालों में स्पीड पोस्ट के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में करीब साढ़े सात...