नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- कर्नाटक के मैसूर के एक स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक आठवीं कक्षा के छात्र की उसके साथियों ने स्कूल में जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसे गुप्तांग पर भी लातें मारी गई, गंभीर रूप से घायल होने के बाद जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो डॉक्टर ने सर्जरी की जरूरत बताई। इसके बाद पीड़ित लड़के के परिवार ने तीनों सहपाठियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक लड़के के परिवार द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, उनके बच्चे को पिछले काफी समय से परेशान किया जा रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने स्कूल में भी की थी। आरोपी छात्र कथित तौर पर उसे स्कूल में पैसे और मोबाइल लाने के लिए मजबूर करते थे। जब वह उन्हें लेकर जाता था, तो वहां पर उसे छीन लेते थे। परिवार के मुताबिक 25 अक्तूबर क...