दरभंगा, अगस्त 31 -- दरभंगा। मैथिली साहित्य महासभा (मैसाम) की ओर से दी जाने वाली मैसाम युवा सम्मान 2025 के लिए दीपिका चंद्रा का चयन किया गया है। उन्हें यह सम्मान मैथिली कविता संग्रह चौकठि सँ चान दिस के उत्कृष्ट सृजन के लिए प्रदान किया जायेगा। मैसाम अध्यक्ष राहुल झा ने बताया कि 21 सितंबर को कान्स्टीट्यूशन हॉल, नई दिल्ली में आयोजित 11वें विद्यापति स्मृति एकल व्याख्यान सह मैसाम युवा सम्मान 2025 कार्यक्रम में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के अंतर्गत मैसाम की ओर से उन्हें 25 हजार रुपये नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। मैसाम महासचिव सोनी चौधरी ने बताया कि पुस्तक की उत्कृष्टता लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकारों की तीन सदस्यीय चयन समिति द्वारा निर्धारित की जाती है। महासचिव सूर्यनारायण यादव सहित मैसाम कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने दीपिका चं...