नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- मैसाचुसेट्स में सोमवार को अंतरराज्यीय राजमार्ग 195 के मध्य में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हो गया। मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस ने बताया कि विमान संभवतः न्यू बेडफोर्ड क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था, जो सुबह 8 बजे के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल से मिले वीडियो में हाईवे के बीच में विमान में आग लगी दिखाई दे रही है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने पीड़ितों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने एहतियातन राजमार्ग को दोनों दिशाओं से बंद कर दिया है और लोगों से वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...