नई दिल्ली, जनवरी 4 -- शरीर के हर हिस्से को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी होती है। शरीर में अगर गंदगी बनी रहेगी, तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है और इससे आपको शर्मिंदा भी होना पड़ेगा। अक्सर लोग हाथ-पैर की मैल तो छुड़ा लेते हैं लेकिन गर्दन को साफ करना भूल जाते हैं। गर्दन के आगे वाले हिस्से से ज्यादा पिछले हिस्से पर मैल होती है। इस मैल से सफेद शर्ट की कॉलर भी काली हो जाती है और कई बार पीछे से देखने पर ये गंदा दिखता है। इससे आपको कई लोगों के बीच शर्मिंदा होना पड़ सकता है। अगर आपकी गर्दन भी मैल से काली हो गई है और आप इसे साफ नहीं कर पा रहे, तो हम आपको ब्यूटी कोच डीके सिंह का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। डीके सिंह इंस्टाग्राम पर ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुड़ी वीडियो शेयर करते हैं, अब उन्होंने काली गर्दन का इलाज बताया है।2 रुपये वाला नुस्खा ब्यूटी कोच द...