पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पूरनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के माध्यम से भेजा है। इसमें ट्रेनों के संचालन और लंबे रूट की ट्रेन को चलाई जाने की मांग रखी गई है। इसके अलावा पेट्रोल पंप संगठन ने भी ज्ञापन दिया है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि हावड़ा -अमृतसर एक्सप्रेस वाया सीतापुर,मैलानी,पीलीभीत संचालित की जाए। प्रस्तावित लखनऊ मुंबई वंदे भारत को सीतापुर वाया पीलीभीत संचालित की जाए। काठगोदाम लखनऊ 15043/ 150 44 वाया पीलीभीत,मैलानी,सीतापुर संचालित की जाए। कहा गया कि दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए लखीमपुर बरेली के मध्य सटल ट्रेन जो 10:00 बजे लखीमपुर से चलकर 4:30 बजे बरेली से वापस संचालित की जाए।इसके अलावा ट्रेनों का समय भी परिवर्तित करन...