पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पूरनपुर। नेकी की दीवार सामाजिक संस्था ने मंडल रेल प्रबंधन को ज्ञापन दिया है। इसमें कहा गया है कि मैलानी से बरेली तक सुबह 8 बजे बजे से 10 के बीच ट्रेनों के विस्तार किया जाए। दिए गए ज्ञापन में इसके अलावा कहा गया है कि हमारे क्षेत्र के लिए परिवहन का एक महत्वपूर्ण साधन ट्रेन है। इसके विस्तार की बहुत आवश्यकता है। वर्तमान समय में जो ट्रेन चल रही है उनके समय में भी परिवर्तन किया जाना चाहिए, ताकि पीलीभीत जाने वाले लोगों को सहुलत मिल सके। ट्रेनों के विस्तार से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे व्यापार एवं जरूरतमंदों को सहायता मिलेगी। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गुरमेल सिंह, रिकी गुप्ता, अदनान, कपिल कक्कड़, मोहम्मद महताब खान, अमनदीप सिंह खालसा, अनुश्री भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...