पीलीभीत, जून 23 -- पूरनपुर, संवाददाता। सेहरामऊ क्षेत्र के लोगों ने सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री को पत्र भेज कर मैलानी से बरेली जंक्शन तक ट्रेन का संचालन कराए जाने और सेहरामऊ रेलवे स्टेशन पर दो जोड़ी अप- डाउन एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज कराए जाने की मांग उठाई है। केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पीलीभीत जंक्शन तक सात रेलवे स्टेशन एवं छह रेलवे हाल्ट हैं। मैलानी जंक्शन से पीलीभीत की दूरी करीब 70 किलोमीटर है। जिसके तहत रेलवे लाइन के दोनों और करीब साढे तीन सौ गांव हैं, जो कि पिछडे गांव हैं। इस गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य से वंचित होने का साथ-साथ तहसील एवं जिला मुख्यालय तक आने-जाने में उनको काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। मैलानी जंक्शन से सुबह 5:20 बजे की पहली ट्रेन है जो कि ...