लखीमपुरखीरी, जनवरी 12 -- लखीमपुर। मैलानी थाना क्षेत्र में रविवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त शुरू हो गई। साथ ही उसका हेलमेट कई टुकड़ों में टूट गया। कस्बा कुकरा निवासी 30 वर्षीय अजय पाल यादव रविवार की रात काम निपटाकर अपने गांव जा रहा था। इस बीच मैलानी बांकेगंज रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जख्मी अजय पाल काफी देर तक सड़क किनारे पड़ा रहा। टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और हेलमेट के कई टुकड़े हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बांकेगंज सीएससी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...