एक संवाददाता, अप्रैल 17 -- बिहार के एक मैरेज हॉल में आयोजित तिलक समारोह में जमकर बवाल हुआ है। बक्सर जिले के चौसा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रोड़ स्थित पीसी कॉलेज के पास एक मैरेज हॉल में 10 राउंड फायरिंग की गई है। इस घटना में एक अधेड़ व्यक्ति को गोली लगी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस घटना में शामिल तीन अन्य आरोपितों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।घटनास्थल से पुलिस को पांच खोखा बरामद हुआ है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके दशहत का माहौल कायम हो गया था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि पीसी कॉलेज के पास फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की गई। टीम ने मैरेज हॉल में लगे सीसीटीवी की जा...