प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 8 -- प्रतापगढ़। शहर के सरोज चौराहे के पास स्थित मैरेज हाल के बाहर चार दिसंबर की रात हुई मारपीट के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। इसमें गोरखपुर में तैनात एक एसआई के साथ मारपीट की घटना हुई थी। मैरेजहॉल में नगर कोतवाली के अफीम कोठी निवासी रामानंद मिश्र की बेटी की शादी के लिए बारात आई थी। उनका कहना है कि साइड न मिलने पर तीन-चार लोगों ने बारातियों से मारपीट की थी। आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...