धनबाद, दिसम्बर 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में ओपीडी करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के लिए भाजपा पर निशाना साधा है। बाघमारा के भाजपा विधायक शत्रुघ्न महतो के साथ ओपीडी पहुंचे मंत्री इरफान ने कहा कि धनबाद में छह वर्षों से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार है। यह हॉस्पिटल उन्होंने नहीं बनावाया है। शत्रुघ्न महतो की ओर इशारा करते हुए कहा इन्होंने (यानी भाजपा की सरकार ने) बनवाया है। अस्पताल की जगह मैरेज हॉल। बड़ा सा हॉल बनाकर छोड़ दिया है। एक-दो आदमी के आने-जाने की लिफ्ट है। ओपीडी कहां होगा, मशीनें कैसे इंस्टॉल होगी, कुछ पता नहीं है। मंत्री ने कहा कि झारखंड में यही होता रहा है। उन्हें आए सिर्फ 11 महीने हुए हैं। वे स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। ब्लड की क...