गोरखपुर, जून 1 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा थाना क्षेत्र चड़राव निवासी एक युवक घघसरा स्थित एक मैरेज हॉल में काम करने जा रहा था। गांव के मनबढ़ों ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए लोहे की रॉड और पंच से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के चड़राव निवासी राहुल ने पुलिस को बताया 28 मई को घघसरा स्थित एक मैरेज हॉल में मजदूरी करने गया था। मैरेज हॉल में बारात जिला संतकबीरनगर से आई थी। रात्रि में 11 बजे के करीब बारात में शामिल मनबढ़ जातिसूचक गालियां देते हुए लोहे की रॉड और पेचकस से मारपीट कर घायल कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने संतकबीरनगर के निभावा निवासी आलोक यादव तथा 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ एससी/एसटी, बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का केस ...