मऊ, अगस्त 6 -- मऊ। मैरेज हाल में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम मुकम्मल नहीं किए जाने को लेकर समाजसेवी अभिषेक मद्धेशिया के नेतृत्व में लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को कार्रवाई के लिए मांग पत्र सौंपा। पत्रक सौंपने वाले अभिषेक मद्धेशिया ने बताया कि वे रोडवेज के बगल स्थित मैरेज में तीन अगस्त को परिवार के साथ अपने मित्र नितेश के छोटे भाई की सगाई में शामिल होने गए थे। तब मैरिज हॉल के एक खंभे में बिजली का करंट आ रहा था। इसकी सूचना होटल के मालिक द्वारा मैनेजर को दी गई थी, लेकिन कोई सावधानी नहीं बरती गई। इसी दौरान अभिषेक के बेटे आदित्य को करंट लग गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...