गढ़वा, जून 16 -- चिनिया, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ सुबोध कुमार के साथ बैठक कर योजनाओं की जानकारी ली। उस दौरान कार्यालय से बाहर खड़े ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीण रामप्रताप यादव ने शिकायत किया कि उनके पुत्र अरुण यादव एयरफोर्स में नौकरी करता है। प्रखंड कार्यालय में उसका मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दिया। महीनों प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी पुत्र का सर्टिफिकेट नहीं बना। पंचायत सेवक द्वारा कहा गया कि सर्टिफिकेट नहीं बनेगा। जहां जाना है वहां जाओ। यह शिकायत सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पंचायत सेवक पर कार्रवाई करते हुए निलंबित करने का आदेश दिया। वहीं राकेश यादव ने बताया दादा के नाम से बना खतियान के 16 एकड़ 13 डिसमिल रकबा में से चार एकड़ 60 डिसमिल बिक्री के बाद बाकी बचे रकबा...