गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बुधवार देर रात प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के बाद गुरुवार सुबह से ही महानगर में क्रिसमस का उल्लास और उत्साह देखने को मिला। सुबह होते ही चर्च परिसरों में चहल-पहल बढ़ गई और मसीही समाज के लोग प्रार्थना व उत्सव में जुट गए।सेंट जोसेफ चर्च परिसर में बने 25 फीट ऊंचे भव्य क्रिसमस ट्री के पास फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ लगी रही। चर्च परिसरों में बनाए गए आकर्षक सेल्फी प्वाइंट युवाओं के लिए खास आकर्षण बने।गिरजाघरों में लगे मेलों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों के लिए झूले और खान-पान की दुकानों पर दिनभर रौनक रही। सुबह से ही लोग एक-दूसरे को गले मिलकर बधाइयां देते रहे। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर भी 'हैप्पी क्रिसमस' और 'मेरी क्रिसमस' के संदेशों की भरमार रही। पूरे शहर में भाईचारे और खुशी का माहौल नजर ...