अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के पॉश इलाके मैरिस रोड से गुरूवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटवाया। नगरायुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था में खलल डालने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मैरिस रोड पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण के कारण शाम के समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। पूर्व में कई बार नगर निगम ने इन सभी अतिक्रमणकारियों को स्वयं हटाने की हिदायत दी लेकिन बार-बार हिदायत के बावजूद मैरिस रोड चौराहे से सेंटर पॉइंट की ओर जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह अवैध अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों को ट्रैफिक जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा था। इसको देखते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह तपस्या यादव के नेतृत्व में कर अधीक्षक आरके कम...