अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के छह प्रमुख चौराहों पर लगी तीसरी आंख बीमार हो रही है। इसकी वजह है कैमरों का बैटरी बैकअप खत्म होने या कम होने की वजह से। इस संबंध में एसपी ट्रैफिक ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रशासन को पत्र भेजा है। एसपी ट्रैफिक ने नगर आयुक्त को भेजे पत्र में लिखा है कि इन स्थानों पर कैमरों का बैटरी बैकअप या तो बिल्कुल खत्म हो चुका है या बहुत ही कम है। बिजली जाने के तुरंत बाद कैमरे बंद होने से न केवल यातायात प्रबंधन में दिक्कत आ रही है, बल्कि शहर की निगरानी का काम भी पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। किसी भी आपराधिक घटना या दुर्घटना की स्थिति में फुटेज न मिलना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। बता दें कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में करोड़ों की लागत से कैमरे लगाए गए थे ताकि अपराधियों पर नजर रखी जा सके...