बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। मैरिटा पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बुधवार को बच्चे हंसते -खेलते ठिठोली करते स्कूल पहुंचे । शिक्षकों द्वारा बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रार्थना सभा में सभी बच्चे खुशी और जोश में नजर आए। प्रार्थना सभा का शुभारंभ, प्रात: वंदना सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु ,करते हैं हम शुरू, आज का काम प्रभु से हुआ। तत्पश्चात स्पोट्र्स शिक्षक रिति ने सुविचार प्रस्तुत किया व सह-अध्यापिका कृष्णा कुमारी ने शिक्षाप्रद कहानी सुना कर बच्चों को मेहनत करने के लिए उत्साहित किया। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा ने बच्चों का नये सत्र में स्वागत करते हुए अपनी प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों को नवीन उत्साह के साथ ज्ञानार्जन के लिए प्रोत्साहित किया और स्कूल को सर्विस लेन रोड से आवागमन में अतिसुरक्षित सुविधाओं एवं ह...