बिजनौर, मई 14 -- मैरिटा पब्लिक स्कूल का इंटर का परीक्षाफल शानदार रहा। विज्ञान वर्ग में हार्दिक मालवा ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मसी ज़मा खान ने विज्ञान वर्ग में 93.67 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अदिति त्यागी विज्ञान वर्ग ने 90 प्रतिशत, अग्रांश अग्रवाल ने 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वाणिज्य वर्ग में विक्रमजीत सिंह 95.2 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहे। साथ ही नंदिनी ने 87.5 और इशू ने 80प्रतिशत अंक प्राप्त किये । 10वीं में मेरिटा पब्लिक स्कूल के बारिया सिद्दिकी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, 91.2 प्राप्त करके दूसरे स्थान पर श्रेयांश सिंह राजपूत रहे। वहीं हर्ष सिंह एवं अंशुल वर्मा दोनों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रू...