अलीगढ़, सितम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के पॉश इलाके महावीर पार्क में दिनदहाड़े मैरिज होम संचालक के घर में घुसकर लूट की घटना को नौकरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। रविवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने केवल एक गुल्लक लूटी थी, जिसमें 6500 रुपये थे। जब पुलिस ने आरोपियों का परिवार से आमना-सामना कराया तो उन्होंने भी यह बात स्वीकार कर ली। महावीर पार्क स्थित राज हाउस निवासी कुलदीप वार्ष्णेय का गौंडा रोड पर राज पैलेस के नाम से मैरिज होम है। वे बिल्डिंग मैटीरियल का काम भी करते हैं। तिमंजिला घर में निचले तल पर उनकी 67 वर्षीय मां रामकुमारी गुप्ता अपने बड़े बेटे पंकज गुप्ता के साथ रहती हैं। दूसरी मंजिल पर कुलदीप अपने परिवार के साथ रहते हैं, जबकि ती...