संवाददाता, अगस्त 31 -- यूपी के अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र के पॉश इलाके महावीर पार्क में शनिवार को दिनदहाड़े हेलमेट पहने नकाबपोश दो बदमाश एक मैरिज होम संचालक के घर में घुस गए। तमंचे के बल पर उनकी वृद्ध मां को बंधक बना लिया। हाथ-पैर बांधने के साथ मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और 50 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये के जेवरात लूटकर ले गए। बदमाश स्प्लेंडर बाइक पर आए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महावीर पार्क स्थित राज हाउस निवासी कुलदीप वार्ष्णेय का गोंडा रोड पर राज पैलेस के नाम से मैरिज होम है। तिमंजिला घर में निचले तल पर उनकी 67 वर्षीय मां रामकुमारी गुप्ता अपने बड़े बेटे पंकज गुप्ता के साथ रहती हैं। पंकज दिव्यांग हैं। दूसरी मंजिल पर कुलदीप अपने परिवार के साथ रहते हैं। घटना शनिवार सुबह सवा 11 बजे की है। कुलदीप घर पर ही...