मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- कस्बे के एक मैरिज होम में गत रात्रि विवाह समारोह के दौरान बारातियों में आपस में किसी बात पर कहासुनी होने के बाद बारात में आए एक युवक को जबरदस्त मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट से शादी समारोह में हड़कंप मच गया और जल्दबाजी में विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया। घायल युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है। मामले को लेकर दिनभर युवक की हत्या की अफवाह कस्बे में उडती रही। क्षेत्र के गांव दूल्हेरा निवासी रविन्द्र की पुत्री की शादी कस्बे के मोहल्ला में स्थित एक मैरिज होम में हो रही थी। रात्रि विवाह समारोह के दौरान बामनोली से बारात लेकर आ रहे लोगों में मैरिज होम के अंदर बारात में आए एक युवक के साथ कहा सुनी हो गयी। कहासुनी में विवाद बढने पर युवक के साथ जबरदस्त मारपीट करते हुए गंभीर घायल कर दिया। रिश्तेदारों ने मामले क...