बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के नगलिया जेवर रोड पर एक मैरिज होम के बाहर कुछ युवकों ने शादी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौटते दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों युवकों को धारदार हथियार और लाठी-डंडों से पीटा गया। पुलिस को आते देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में खुर्जा देहात के गांव नगला महउद्दीनपुर निवासी संजय सिंह पुत्र प्रेमपाल ने तहरीर देकर बताया कि 18 नवंबर को उनका पुत्र कृष्ण अपने एक साथी करण प्रताप के साथ अपनी कार से नगलिया जेवर रोड स्थित एक मैरिज होम में शादी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। शादी कार्यक्रम में सम्मलित होने के बाद उनका पुत्र कृष्ण और उसका साथी करण प्रताप कार में सवार हुए थे। आरोप है कि उसी दौरान दो ...