बोकारो, जून 29 -- बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गांधीनगर के जरीडीह बाजार में संचालित अवैध गन फैक्ट्री और अवैध विदेशी शराब बनाने का खुलासा किया है। पुलिस ने इसके मास्टरमाइंड सूरज साव और उसके सहयोगी सूरज प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस कार्रवाई के पीछे झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच फैले एक संगठित आपराधिक नेटवर्क का खुलासा हुआ है। यह जानकारी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि धनबाद में अवैध गन फैक्ट्री के खुलासे के बाद मिले सुराग के आधार पर 19 जून को कोलकाता एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की सहायता से सूरज साव के कावेरी मैरेज हॉल में छापेमारी की थी। इस दौरान भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार, तीन लेथ मशीनें और गन निर्माण में इस्तेमाल ह...