प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 7 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मैरिज हाल संचालक की पिटाई करके रंगदारी वसूलने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष तीन फरार आरोपितों की तलाश की जारी है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे शिव गुलाम (देऊम पूरब) निवासी राजेन्द्र मिश्र गुरुवार को घुइसरनाथ धाम स्थित अपने मैरिज हाल पर बैठे थे। पीड़ित के मुताबिक इसी बीच आरोपितों की ओर से उनकी पिटाई करके उनसे हर महीने पांच हजार रुपये रंगदारी देने की बात कही गई। ऐसा नहीं करने पर जान से मार डालने की धमकी दी। भयभीत राजेन्द्र की जेब में रखे एक हजार रुपये लेकर आरोपित फरार हो गये थे। मौजूद लोगों ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था। पीड़ित के बेटे विजय मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने कुशांक मिश्रा निवासी दीवानगंज सांगीपुर शिवम मिश्रा लेबूड़ा भवानीगढ़ सांगीपुर विकास गिरि देऊम ...