बलिया, फरवरी 21 -- बलिया, संवाददाता। दुबहड़ पुलिस की ओर से मैरिज हॉल संचालकों को नोटिस भेजा गया है। आरोप है कि उनकी लापरवाही के चलते हर दिन सड़क पर जाम लग रहा है। ऐसे में अगर पार्किंग व सुरक्षा गार्ड का इंतजाम नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के किनारे दुबहड़ के बुल्लापुर व अखार के साथ ही अन्य जगहों पर मैरिज हॉल बने हुए हैं। लगन के दिनों में सभी लाखों रुपये में बुक होते हैं। हालांकि अधिकांश के पास न तो पार्किंग है और न ही कोई सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है। इसके चलते सड़क पर जाम लगने के साथ ही वाहनों की चोरी व अन्य घटनाएं होती है। शादी-विवाह में शामिल होने वाले लोग पार्किंग का उचित इंतजाम नहीं होने से गाड़ियों को सड़कों के किनारे ही खड़ा कर दिया जाता है। इसके चलते बलिया-बैरिया मार्ग पर हर दिन शाम से देर र...