गोरखपुर, अगस्त 13 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित मैरिज हाल में बुधवार को अनैतिक कार्य की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल की, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। थाना क्षेत्र के एक गांव में मैरिज हाल है। बताया जा रहा है कि मैरिज हाल प्रायः बन्द रहता है। किसी ने पुलिस को मैरिज हाल में अनैतिक कार्य होने की सूचना दे दी। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी बीच कई अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। जांच करने गए उप निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर मैरिज हाल की जांच की गई है। कोई अनैतिक सामग्री नहीं मिली है। संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...